
कोहली-अनुष्का के घर आने वाला है नन्हा मेहमान , इंस्टाग्राम पर दी जानकारी।
दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड की क्वीन अनुष्का शर्मा के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है।
इसकी जानकारी विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी।
इस पोस्ट में कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ” और हम तीन हो गए । जनवरी 2021 ” ( And then , we were three ! Arriving January 2021❤🙏🏻 )
कोहली के इस इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ हो गया है कि अनुष्का शर्मा माँ बनने वाली हैं। और उनके नए साल की शुरुआत नए मेहमान के साथ होगी।

इस पोस्ट के बाद सेलिब्रिटीज द्वारा बधाई का ताता लग गया।
देश और विदेश चारों ओर से बधाई मिल रही है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, हार्दिक पण्ड्या, अजिंक्या रहाणे, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सानिया मिर्ज़ा, अरमान मालिक , नील नीतिन मुकेश, के अलावा कई अन्य लोगों ने भी बधाई दी।
सेलिब्रिटीज के अलावा कई ओटीटी प्लेटफॉर्म और मीडिया हाउसेस ने भी बधाई देने में देरी नही कि इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम है नेटफ़्लिक्स ( Netflix) का, उसके अलावा Bewakoof official, Circle of Cricket, Instant Bollywood, Mis malini , Scoopwhoop , filmygyan , Pinkvilla, Audi , Wrogn. आदि बड़ी कंपनियों ने शुभकामनाएं दीं ।
आपको बता दें विराट अनुष्का ने दिसंबर 2017 में इटली में सात फेरे लिए थे।