
देश में कोरोना विनाश तय, आज होगी टीकाकरण अभियान की शुरुआत।
देश में कोरोना विनाश तय ,दूर होगा कोरोना का भय। कुछ ही देर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत, जाने पूरी तैयारी।
कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आज यानी 16 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा, क्योंकि इस टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत पूरे देश मे एक साथ टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में वैक्सीन पहुँचाने का कार्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक पहली खेप में वैक्सीन के 1.65 करोड़ डोज को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा जा चुका है। इस टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूरे देश में 3006 केन्द्र बनाये गए हैं।
प्रत्येक केन्द्रों पर 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी, पहले दिन 3 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है।
टीकाकरण के पहले चरण में कुल 3 करोड़ लोगों (जिनमें स्वास्थ्यकर्मी,सुरक्षाकर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स आदि को शामिल किया गया है)को वैक्सीन दी जायेगी।
शुरुआती टीकाकरण मे जिन वैक्सीनों का उपयोग किया जाएगा उनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है।
शुरुआती टीकाकरण मे इन्हीं वैक्सीन के उपयोग की अनुमति दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र मे कहा है कि-
- 18 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को ही वैक्सीन देनी है।
- यदि कोई व्यक्ति अन्य बीमारी की वैक्सीन लगवाया है तो कोरोना वैक्सीन और बीमारी की वैक्सीन के बीच 14 दिन का अन्तर होना चाहिए।
- जो टीका पहली डोज में दिया गया हो वही टीका दूसरी डोज में भी देना होगा, तथा दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर होना चाहिए।टीको की विनिमयशीलता की अनुमति नही है।
- ऐसी महिलाएं जो गर्भवती हैं या गर्भवती को लेकर अनिश्चित हैं, और जो महिलाएं बच्चे को दुग्धपान करा रहीं हैं, वो महिलाएं अभी कोरोना का टीका न लगवाएं।
- जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के 4 से 8 हफ्ते के बाद ही टीका लगाया जा सकता है।
जैसे-जैसे टीके की उपलब्धता बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे टीकाकरण अभियान को जनसमुदायों तक बढ़ाया जाता रहेगा।
Also read- सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक, गठित होगी कमेटी