जयपुर / थाईलैंड में पटाया शहर के ग्रैन्ड प्लाजो होटल में वाधवान ग्रुप और नोसतोस क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में इन्सपायरिंग बिजनेस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रियल एस्टेट कम्पनी जयपुर होम्स के संस्थापक विजय स्वामी को फिल्म एक्ट्रेस मोनिका बेदी द्वारा इन्स्पायरिंग बिजनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. ली कैट योन्ग , डॉ. एफेन्डी हेनसेन , लेन हॉवर्ड एवं एडवोकेट रोहित पान्डे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आयोजन समिति की ओर से कमल वाधवान , मनीष गुप्ता और देवेश पंवार उपस्थित रहे।