पहले दिन के लिए ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग सॉलिड थी. पहले दिन के लिए बुकिंग से ही फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. ‘डंकी’ की ओपनिंग का सारा खेल अब वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर था. गुरुवार को फिल्म के शुरूआती शोज से ही आए रिव्यू और जनता के रिएक्शन मिले-जुले रहे. लेकिन जिस टाइप की फिल्म ‘डंकी’ है, उस हिसाब से इसकी ओपनिंग फिर भी दमदार रही.