KGF डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सलार’ जब अनाउंस हुई थी तभी से जनता को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. कई बार टलने के बाद आखिरकार जब ये थिएटर्स में पहुंची है तो लोग प्रशांत और प्रभास के कॉम्बो पर दिल लुटाते नहीं थक रहे. फिल्म को बहुत सॉलिड रिव्यूज मिले हैं और इसके एक्शन सीक्वेंस, भारतीय सिनेमा में लैंडमार्क कहे जा रहे हैं.