Saturday, July 27, 2024
Homeदुनियातालिबान ने काबूल में बुलाई राजनयिक बैठक, क्या भारत भी हुआ शामिल...

तालिबान ने काबूल में बुलाई राजनयिक बैठक, क्या भारत भी हुआ शामिल ? , जानिए..

अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान की ओर से सोमवार (29 जनवरी) को राजनयिक प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में भाग लेने वाले 10 देशों में भारत ने भी हिस्सा लिया.तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने क्षेत्रीय सहयोग पहल बैठक को संबोधित किया. इस बैठक में मुख्‍य तौर पर रूस, चीन, ईरान, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्की और इंडोनेशिया के राजनयिकों ने भी श‍िरकत की. रूस की तरफ से प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व अफगानिस्तान के ल‍िए उसके विशेष प्रतिनिधि ज़मीर काबुलोव ने किया.भारत की तरफ से नहीं आया अभी कोई बयान

इस बैठक को लेकर भारतीय अधिकारियों की ओर से अभी तक क‍िसी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. यह मीट‍िंग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास की ओर से अबू धाबी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कार्यवाहक अफगान दूत बदरुद्दीन हक्कानी को आमंत्रित करने के कई दिनों बाद आयोजि‍त की गई है. अफगानिस्तान की स्थिरता पर केंद्रित पहलों के समर्थन में भारत- हाफिज जिया तालिबान विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद ने सोशल मीड‍िया मंच ‘एक्स’ पर शेयर पोस्‍ट में भारतीय प्रतिनिधि के हवाले से कहा, “नई दिल्ली अफगानिस्तान की स्थिरता पर केंद्रित सभी पहलों का समर्थन करती है. भारत, अफगानिस्तान के संबंध में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय पहलों में सक्रिय रूप से शामिल होता है.”

SourceABP
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments