2024 के आम चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों में चुनाव का शोर थम चुका है, नतीजे आ चुके हैं और नई सरकार का गठन भी हो चुका है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों का चुनावी शोर थमने के साथ ही अब फाइनल मुकाबले यानी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत की पिच तैयार होने लगी है. विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दल भी अब एक्टिव मोड में आ गए हैं.