सेबी ने दो चरणों में सेटलमेंट (T+0) और तुरंत सेटलमेंट (Instant Settlement) का प्रस्ताव दिया है. पूंजी बाजार नियामक ने इसपर सार्वजनिक टिप्पणियां भी मांगी हैं. सेबी ने कहा कि यह प्रस्ताव छोटे सेटलमेंट करंट सर्किल T+1 से अलग होगा. नया नियम आने से निवेशकों को ज्यादा फायदा पहुंचेगा. जब वह शेयर खरीदेंगे तो सेम डे पर डीमैट अकाउंट (Demat Account) में ट्रांसफर हो जाएगा. साथ ही शेयर बेचने पर उसी दिन या तुरंत अकाउंट में पैसे चले जाएंगे.